कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नवगछिया में लगातार 11वां दिन भी किया गया शुद्ध भोजन का वितरण GS NEWS

नवगछिया के लगातार ग्यारहवां दिन भी शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस  स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं साम्ब शिव सेवा संगठन  के सम्मिलित सहयोग से  निशुल्क पका भोजन खिचड़ी पापड़ दही आचार तैयार कर वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बाताया कि नवगछिया में हमारी लाॅक डाउन तक यह सेवा अनवरत जारी रखेगा ।इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज कुमार भारती अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार ,पंकज साह,एवं  साम्ब शिव सेवा संगठन के डॉ दीपक कुमार, राजु सिंह आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें