कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नारायणपुर में भाजपाइयों ने जरूरतमंदों के बीच मास्क गमछे साबुन व खाद्यान्न का किया वितरण GS NEWS

 नारायणपुर -  कोराना महामारी संक्रमण को लेकर लॉकडाउन को लेकिन जरुरत मंद परिवारों के बीच नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार एवं जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के रामूचक चकरामी में भाजपा नेता सोनु शर्मा एवं भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार  के नेतृत्व में लगभग एक सौ जरूरत मंद परिवार के दिव्यांग, बेसहारा, विधवा को मास्क, गमछे, साबुन, खाद्यान्न सामग्री वितरित किया गया कोई निसहाय भूखा न सोये विषय वस्तु  के तहत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की गई. भाजपाइयों ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील कोई जन भूखा न सोये को मूर्त रूप देने को कोशिश में डॉ अभय कुमार अमन ने मास्क पहनने के तौर तरीके व साफ सफाई पे लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. भाजयुमो के जिला महामंत्री डब्लू मंडल ने लोगों से अपील की कि घर में रहें सुरक्षित रहें. वहीं अभिषेक राज उर्फ जीतू कुशवाहा ने दो घंटे में हाथ धोने एवं 2 गज की दूरी बनाकर रहने का अपील के साथ ही युवाओं से सक्षम लोगों को अपने आस पास के लाचार जरुरतमंद जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का इस कठिन परिस्थिति में मदद करना हमारा सेवा  धर्म बताया तब ही भारत का वैश्विक नारा "वसुधैव कुटुम्बकम " सफलीभूत होगा. मौके पर कौशल किशोर मिश्रा, रॉकी कुमार, सत्यम कुमार, दुर्गेश कुमार झा,रविराज ने महति भूमिका  .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें