कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नवगछिया:इस्माइलपुर के राहुल हत्याकांड में 7 लोग हुए नामजद, छापेमारी में जुटी पुलिस, पड़ोस के छत से कर दी गई थी राहुल की हत्या GS NEWS



नवगछिया  - इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी विभूति कापरी के पुत्र राहुल कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद किया है. जिसमें गांव के ही खोखा कापरी और उसके पुत्र महंथा कापरी, बिंदेश्वरी कापरी, बीजो कापरी, विकास कापरी, सुखो कापरी, अशोक मंडल, रितेश कापरी को नामजद किया गया है. मामले की प्राथमिकी विभूति कापरी के लिखित बयान के आधार पर इस्माइलपुर थाने में दर्ज किया गया है. विभूति कापरी ने बताया है कि गांव के ही महंथा के साथ उसके पुत्र का मूंग के खोत होकर मोटरसाइकिल ले जाने को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद महंथा ने और लोगों के साथ मिलकर राहुल के साथ मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया था. इस घटना के बाद गांव में महापंचायत हुई थी जिसमें दोनों पक्षों को पंचों द्वारा समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था. 30 अप्रैल की रात को राहुल अपने घर के छत पर सो रहा था. तो दूसरी तरफ महंथा के यहां गृह प्रवेश की पार्टी चल रही थी और कई लोग छत पर बैठकर दारू पी रहे थे. दारु पीने के दौरान ही सभी राहुल पर गोली चलाने लगे जिसमें राहुल को एक गोली सर में जा लगी. इसके बाद महानता के सभी साथियों ने दहशत बनाने के लिए जमकर फायरिंग की. विभूति का कहना है कि उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी था इसलिए उन लोगों ने उसे आनन-फानन में भागलपुर के  मायागंज अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को राहुल के शव का दाह संस्कार किया गया. राहुल की मौत से उसके परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. राहुल के माता पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं. जबकि आरोपी पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें