कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नवगछिया:गोपालपुर में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पर क्वॉरेंटाइन केंद्रों की तैयारी जोर-शोर से शुरू GS NEWS

 गोपालपुर - वैश्विक महामारी कोरोना के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ते माध्यम पर प्रवासी मजदूरों के पहुँचने से पूर्व गोपालपुर विधान सभा के विभिन्न प्रखंडों में क्वारिनटिन सेंटर को युद्धस्तर पर तैयार करने का कार्य बीडीओ व सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुकेश कुमार ने गोपालपुर, रंगरा व नवगछिया के कई क्वारिनटिन सेंटरों का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को ततकाल पूरा करने का निर्देश दिया. गोपालपुर बीडीओ प्रियंका ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की बढती संख्या के कारण इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सैदपुर, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय कालूचक, मध्य विद्यालय पचगछिया व लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर को क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि लालजी मध्य विद्यालय में पूर्व से नौ लोगों को रखा गया है तथा तिनटंगा करारी के तीन प्रवासी मजदूर जो पटना से साइकिल से ही पहुँचे हैं. उनको भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने वहाँ भेजा है. रंगरा चौक के सीओ जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि मध्य विद्यालय रंगरा, उच्च विद्यालय मुरली व मध्य विद्यालय बनिया को क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. नवगछिया में बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय, मदन अहिल्या महिला महाविद्याल़, जीबी कॉलेज व उच्च विद्यालय कदवा को कोरंटिन सेंटर बनाया गया है. साथ ही नवगछिया रेलवे स्टेशन स्थित द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय को भी क्वारंटिन सेंटर बनाया गया है. इन क्वारंटिन सेंटरों पर चौदह दिनों तक प्रवासी मजदूरों को रखा जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें