कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

28 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए भागलपुर में बनाए गए 1204 टीमें GS NEWS


28 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए बनाए गए 1204 टीमें । भागलपुर में किया जा रहा है घर घर सर्वे
 
भागलपुर के पूरे जिले के घर-घर का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए 1204 टीमें गठित कर दी गयी हैं। सभी थानाध्यक्षों और जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। टीम में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका आदि को शामिल किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर नगर निगम, नवगछिया प्रखंड के अलावा विदेश से आए लोगों के गांवों के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस दौरान एक लाख 55 हजार 640 घरों के सात लाख 61 हजार 779 लोगों का सर्वे हो चुका है। सर्वे के दौरान संदिग्ध पाये लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा गया। शनिवार से जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर घर-घर सर्वे करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें