नवगछिया पुलिस जिला में लगातार बढ़तें अपराध नें जिला के पुलिस की नींद हराम कर रखी हैं इसी बीच पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा दियारा से पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कई हथियार बरामद किए हैं। जिसके बाबत इस्माइलपुर थाना प्रभारी प्रेम कुमार साह ने बताया कि विनोवा के अजय मंडल एवं सानू मंडल के घर पुलिस ने छापेमारी की थी जिसमें अजय मंडल के घर से अंदर रखे ट्रंक से हथियार व कारतूस को बरामद किया गया है वहीं घर से बरामद हथियार में तीन देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा , एक देसी पिस्तौल 9mm, 315 बोर का जिंदा गोली 18, 9 एमएम का जिंदा गोली बरामद किया गया हैं । वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला मंजू देवी को गिरफ्तारी कर लिया है। टीम की मोनेटरिंग नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती कर रहे थे। नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर पुनि भारत भूषण ने बताया कि एसपी के निर्देश पर शनिवार को तिमके द्वारा इस्माईलपुर थाना के ग्राम कामलकुण्ड, काटीधार, छोटी परवत्ता एव बिनोबा में छापामारी की गई। पुलिस टीम के छापामारी के क्रम में बिनोबा में मंजू देवी पति चानो मंडल के घर से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी की गई। कार्रवाई के दौरान ही पुलिस ने महिला मंजू देवी को गिरफ्तार किया गया। हथियार बरामदगी के बाद एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती इस्माईलपुर पहुचें। जहां उन्होंने पूरी जानकारी ली। इन्स्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि इस संदर्भ में इस्माईलपुर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।
GS NEWS के लिए रणवीर कश्यप की रिपोर्ट
You're amazing
जवाब देंहटाएं