कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नवगछिया के राहुल हत्याकांड में विधायक के पहल पर तीन आरोपियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण, 30 अप्रैल को अपराधियों ने कर दी थी राहुल की हत्या GS NEWS


नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर छोटी परवत्ता निवासी राहुल हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों ने गांव में ही पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया है. समर्पण किये गए आरोपियों में महंथा कापरी, सुखो कापरी और विकास कापरी है. तीनों द्वारा समर्पण किये जाने के बाद विधायक ने एक प्रेस नोट भेज कर कहा है कि राहुल को इंसाफ मिल गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि राहुल की हत्या के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में थे तो दूसरी तरफ गांव का माहौल तनावपूर्ण था. बुधवार को विधायक ने तीनों के परिजनों पर  दबिश देकर हाजिर करवाया फिर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को मौके पर बुला कर उसके हवाले कर दिया. मालूम हो कि 30 अप्रैल की रात को राहुल अपने घर के छत पर था, इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत  घोषित कर दिया गया. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अत्यधिक दबाव बनाया था. तीनों की गिरफ्तारी में विधायक गोपाल मंडल ने भी पुलिस की मदद की है. इस हत्याकांड में कुल आठ आरोपियों को नामजद किया गया था. अभी भी पांच आरोपी फरार चल रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें