कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नवगछिया:खरीक के उस्मानपुर के ग्रामीणों के लिए पंचायत भवन में करवाया अनाज उठाव की व्यवस्था GS NEWS


नवगछिया - खरीक प्रखंड के उष्मानपुर पंचायत के बड़ी संख्या में खाद्यान्न उपभोक्ताओं की एक माह से चली आ रही समस्या पर खरीक दक्षिण की जिलापार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी और भाजपा नेता गगन चौधरी ने पहल कर समस्या को दूर किया और पंचायत भवन में खाद्यान्न वितरण करवाना सुनिश्चित करवाया. मामला यह था कि पंचायत में एक डीलर का निधन हो जाने के बाद आपूर्ति विभाग ने उक्त डीलर के सभी उपभोक्ताओं को पंचायत के ही दूसरे डीलर के यहां मर्ज कर दिया गया. दूसरे डीलर का दुकान उपभोक्ताओं के घर से काफी दूर थी और उपभोक्तओं ने उक्त डीलर के यहां जा कर राशन लेने में कई तरह की आपत्ति भी व्यक्त किया था. मामला जब जिलापार्षद के संज्ञान में आया तो जिलापार्षद ने विभागीय स्तर पर पहल किया फिर गांव में पंचायती लगाकर विवाद को सुलझाया और राशन का वितरण पंचायत भवन में करवाना सुनिश्चित करवाया. महापंचयती में जिलापार्षद ने मास्क का भी वितरण किया और डीलर को पीजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन का वितरण करवाना सुनिश्चित करवाया. इस अवसर पर जिलापार्षद कुमकुम देवी, गगन चौधरी, प्रमुख झाड़ी यादव, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव, उप प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रमीण मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें