नवगछिया स्टेशन पर मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक कुल चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए कुल 1744 प्रवासी पहुचे जिससे स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद अपने गंतव्य प्रखंड के लिए भेज गया. मंगलवार की संध्या 7:10 बजे जलालपुर से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 522 यात्री नवगछिया पहुचे. इसके बाद करमनासा स्टेशन से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात एक बजे नवगछिया पहुची. यइस ट्रेन से 1076 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. कल्याण स्टेशन से आई ट्रेन रात 12:45 बजे नवगछिया स्टेशन पर पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 48 प्रवासी उतरे. सुबह पांच बजे आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 98 प्रवासी उतरे. सभी की प्रवासियों की जांच के बाद अपने अपने गंतव्य तक भेजा गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें