गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के सभी गाँव मोहल्ले में पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ़ दमदम यादव के नेतृत्व में पंचायत के हरनाथचक , सिंघिया मकंदपुर , संत नगर टोला, हरिपुर टोला सहित गोसाईं गाँव में सेनेटाइज करवाया गया ,मौके पर सत्यम यादव, संकेत शिवम , बाबू साहब , चाँद सूरज सहित अन्य सभी वार्ड के सदस्य सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें