नवगछिया - तेतरी पंचायत में नवगछिया पीएचसी में कार्यरत एक कर्मी के कोरोना पॉजीटिव हो जाने पर बुधवार को पंचायत को पूरी तरह से सील कर कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर दिया गया है. गांव में प्रशासनिक स्तर से जगह जगह बैरिकेटिंग की गयी है. नवगछिया प्रशासन ने प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नवगछिया प्रखंड के तेतरी ग्राम अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में कोरोनावायरस से संक्रमित महिला के घर से 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया है. इस जॉन में आने वाले सभी संस्थान प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इस क्षेत्र में आम जनों का आवागमन भी निषेध रहेगा. कंटेनमेंट जान में आने वाले आवासीय क्षेत्रों का सर्वे रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया जाएगा. इसके लिये चिकित्सकों की तीन टीम का गठन किया गया है. इसमें डॉ वरुण कुमार, डॉक्टर देवव्रत कुमार, डॉक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनका नमूना संग्रहण कराएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें