कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

नवगछिया में गुरुवार को सैम्पलिंग किए गए सभी अस्पताल कर्मी का रिपोर्ट नेगेटिव, शनिवार को भी 49 अस्पताल कर्मी समेत 58 लोगों की हुई सेंपलिंग GS NEWS

 नवगछिया के लोगों के लिये अच्छी खबर है. दो अस्पताल कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने बाद आशंका थी कि अन्य कर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो सकते हैं लेकिन गुरूवार को सैम्पलिंग किये गए अस्पताल कर्मियों समेत 44 संदिग्ध लोगों की कोविड - 19 रिपोर्ट नेगटिव है. जबकि शुक्रवार को सैम्पलिंग किये गए 54 संदिग्धों का रिपोर्ट अभी आना बांकी है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में 49 अस्पताल कर्मियों समेत कुल 58 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. इसमें इस्माइलपुर के आठ और गोपालपुर के एक प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं.  बता दें कि नवगछिया अनुमंडल में अब तक 526 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है. 13 कोविड -19 के मरीज पाये गये है जिसमें तीन ठीक होकर अपने घर चले आये हैं तो अभी सैम्पलिंग किये गए 112 लोगों का रिपोर्ट आना बांकी है. अस्पताल में कोविड - 19 से पीड़ित रोगी के मिलने के बाद सतर्कता पर काफी ध्यान रखा जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें