राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर:चौदह मई की रात्रि में यूपी बेलडुहा हरिहरपुर संत कबीरनगर के दो किशोर की मौत दार्जीलिंग से यूपी मोटरसाइकिल से लौटते समय नारायणपुर के भगवान पेट्रोल पंप के पास ट्रक में टक्कर होने से मौत हुआ था।इसके पीछे मौत का कारण फेसबुकिया प्यार है। जिसमें युवक अपनी प्रेमिका से (दार्जीलिंग में ) मिलकर घर जाते समय दुर्घटना का शिकार हुआ। उसने आधी दूरी तय कर लिया था बस घर तक पहुँचने में आधा दूरी था। कहते हैं ना कि इश्क मासूम भी होता है और अंधा भी।इस मासूम प्यार के कारण 2 मासूम चौदह मई को काल के गाल में समा गए।दरअसल उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के एक मासूम को फेसबुक के जरिये दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) की लड़की से प्यार हुआ। ये प्यार कितना मासूम था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिसको प्यार हुआ था वो 16 वर्ष का लड़का अपने साथ एक 16 वर्ष दोस्त को लेकर इस कोरोना काल में लॉकडाउन रहने के बावजूद एक राज्य को पार करते हुए उस लड़की से मिलने मोटरसाइकिल से चला गया। जब दार्जीलिंग में पुलिस ने रोका तब जाकर इस मामले का पता चला।फिर पुलिस ने दोनों नाबालिग के घरवालों से संपर्क साधा व दोनों को वापस भेज दिया।पर होनी को कुछ और हीं मंजूर था।वापस घर जाते वक्त दोनों दुर्घटना का शिकार पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग की सीमा पार करने के बाद बिहार के नारायणपुर में ट्रक की चपेट में आकर राजमार्ग संख्या 31 पर हो गया। यह खबर सुनते हीं घर में कोहराम मच गया दोनों नाबालिग घर से यह बोलकर निकला था कि वो अपने नानी घर गोरखपुर जा रहा है।प्यार के चक्कर में घर से दार्जिलिंग जाने का खुलासा उस वक्त हुआ जब यूपी से उसके स्वजन औऱ मित्र एंबुलेंस से शव लेने भवानीपुर ओपी पहुंचा। मृतक के मित्र ने यह जानकारी दिया। जरा सोचिए जिस प्यार से मिलने वह दार्जीलिंग गया क्या वह प्यार आखिरी समय में उसका दीदार कर सकी। नहीं ! तो किसी अनजान से प्यार करके कोई अपनी जान क्यों गंवा बैठता है । दोनों प्रेमी जोड़े ने मिलकर तो दूरी समाप्त कर दिया लेकिन दुर्घटना के बाद जो दूरी यमराज ने बनाया क्या अब इस पागल प्रेमी की दूरी को कोई कम कर सकता है। कोई नहीं क्योंकि यह दूरी अब अनंत दूर हो गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें