कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

नारायणपुर क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे 565 प्रवासी GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नवोदय विद्यालय  क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शनिवार को कुल 565 प्रवासी रह रहे है.जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में 394 एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगड़पारा में 171 प्रवासी है.पुरुष 171 एवं 9 महिला रह रहे हैं.जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल क्षमता 576 लोगों की है जबकि पीटीईसी नगरपारा में 231लोगों का है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें