नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर इसी वर्ष 14 मार्च को एक अज्ञात टिकट के धागे से घायल वृद्ध तेतरी गांव के निवासी इंद्रदेव पासवान 75 की मौत हो गयी है. मृतक के पुत्र ने इस बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने पिता को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में लेकर गए. मायागंज से उन्हें 18 मार्च को डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद उनके पिता का इलाज घर पर ही चल रहा था. 16 मई को उनके पिता की मृत्यु हो गई. राजेश पासवान का कहना है कि पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक परिचालन करते हुए उसके पिता को धक्का दे मारा जिसके बाद उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजेश पासवान में अज्ञात पिकअप के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें