कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

परिवाहन विभाग ने दी हरी झंडी 500 पंचायतों में बस स्टैंड का निर्माण GS NEWS

10 करोड़ रुपए की मंजूरी:- परिवहन विभाग ने दी हरी झंडी, 500 पंचायतों में बनेंगे बस स्टैंड 

पटना :- राज्य के पंचायतों में भी अब बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। सरकार ग्रामीण इलाकों में परिवहन सुविधाओं के विस्तार के साथ वहां आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत सभी पंचायतों में बस स्टैंड का निर्माण कराएगी। पहले चरण में सूबे के 500 पंचायतों में बस स्टैंड के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 10 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई है। स्टैंड के निर्माण की स्वीकृति डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति देगी। इस योजना के तहत 10 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा बस स्टैंड का निर्माण होना है।
क्यों पड़ी जरूरत-
ग्रामीण इलाकों में स्टैंड नहीं होने के कारण वाहन जहां-तहां खड़े होकर पैसेंजरों को चढ़ाते और उतारते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने सभी पंचायतों में स्टैंड बनाने का निर्णय लिया है। स्टैंड का निर्माण होने के बाद ग्रामीण इलाके के लोगों को बस पकड़ने में सहूलियत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें