कुल पाठक

मंगलवार, 19 मई 2020

बिहार में फिर मिले 54 नए कोरोना मरीज, 12 भागलपुर से, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1573 GS NEWS



बिहार में कोरोना के 54 नये मामले सामने आए हैं। कुल मामला 1573 पर पहुंच गया है। इनमें कटिहार, भागलपुर, बांका, नालंदा, गोपालगंज, खगड़िया, मधुबनी और सुपौल से नए मरीज पाए गए हैं।

भागलपुर के 12 नये मरीजों की पुष्टि हूई है।भागलपुर के जगदीशपुर से 2, कहलगांव से 1,मदरगंज से 4,भवानीपुर से 4,महेशखोर से एक मरीज की पुष्टि हूई है। बांका से भी 11 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हूई है।स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है ।


बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह आंकड़ा 753 तक पहुंच गया है. अब कहा जा रहा है कि आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजे जाने के पहले ही उनकी जांच हो जाती और उनका इलाज हो जाता, तो शायद कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सकता था.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें