नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो के समीप मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे दरभंगा से प्रवासी मजदूरों को लेकर बांका जा रही बस और लोहे का भारी पिलर लदे ट्रक की भीषण टक्कर में ट्रक के खाई में पलटने से भारी भरकम पिलर के नीचे दब जाने से ट्रक पर सवार सभी नौ मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.जख्मी लोगों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.बस पर सवार गंभीर रूप से जख्मी बांका की बौसी निवासी प्रमोद यादव,जगदीश यादव और बांका के कटोरिया निवासी बच्चू खेड़ा और पूरण खेड़ा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.गया.घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.पोस्टमार्टम के बाद नौ अज्ञात लाशों में से छःमजदूरों की लाश की शिनाख्त कर ली गई है.सड़क हादसे में ट्रक पर सवार जिन नौ मजदूरों की मौत हुई उनमें मोतिहारी के सिरनी,मलाही निवासी गुलशन पिता सुलेमान मियां और उसी गांव के रुस्तम,पूर्वी चंपारण मोतिहारी के पहाड़पुर,सरैया मिसाइन टोला निवासी शौकत अली पिता नूर मियां,पश्चिम चंपारण बेतिया के विशनपुर चौरिया टोला निवासी जालिम मियां 36 वर्ष पिता महबूब मियां, बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के यमुनियाँ,चित्त्तपट्टी निवासी मोहम्मद हाशिम पिता शमसुद्दीन मियां,पश्चिम चंपारण बेतिया के बिशुनपुरा,चौरिया टोल निवासी नूरहोदा मियां 40 वर्ष पिता झकर मियां समेत तीन अज्ञात शामिल है.अज्ञात तीन मजदूरों की लाश को शिनाख्त करने के लिए पोस्टमार्टम के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है.पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.देर शाम तक परिजन नवगछिया नहीं पहुंच सके थे.मृतक मोहम्मद हासिम के परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर कोलकाता में रुई धुनने और गद्दा बनाने का काम करते थे.लॉक डाउन हो जाने की वजह से पास में जो भी पैसे थे वे सभी खर्च हो गए.आखिरकार सभी मजदूर साइकिल लेकर कोलकाता से मोतिहारी जाने के लिए रवाना हो गए.नवगछिया पुलिस जिला और कटिहार के सीमा क्षेत्र पर लोहे का पिलर लदे ट्रक को मजदूरों ने हाथ दिया.ट्रक चालक ने ट्रक रोककर सभी साइकिल सवार मजदूरों को अपने ट्रक पर चढ़ा लिया.सभी मजदूर साइकिल लेकर ट्रक के पीछे लगे लोहे के पिलर के ऊपर बैठे हुए थे.अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर खरीक अम्भो के समीप और नियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दक्षिण की ओर खाई में पलट गयी.ट्रक के खाई में पलटने से उस पर सवार सभी मजदूर ट्रक पर लदे लोहे के पिलर के मलबे के नीचे दब गए जिससे सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.बस पर सवार मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर बेंगलुरु से स्पेशल ट्रेन से दरभंगा स्टेशन आए.दरभंगा से बस पर सवार होकर सभी मजदूर बांका के लिए रवाना हुए.रास्ते में बस के चालक ने मानसी के समीप बस रोका और शराब पिया.उसके बाद बस चालक ने अनियंत्रित गति से बस को तीव्र रफ्तार में चलाते हुए खरीक अम्भो के समीप गलत साइड में जाकर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.ट्रक चालक ने बचाव करने की कोशिश की जिससे ट्रक खाई में पलट गई और बस पर सवार तकरीबन दो दर्जन मजदूर जख्मी हो गए. मजदूरों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में बहुत बड़ा हादसा होता जो टल गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस पर तकरीबन 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे.गंभीर रूप से घायल मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बस चालक बस पर सवार मजदूरों को लेकर भागने में सफल रहा.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और खलासी जख्मी था लेकिन भीड़ जुटने के बाद ट्रक का चालक और खलासी भी भागने में सफल रहा.पुलिस बस और ट्रक के चालक और खलासी की खोजबीन कर रही है.घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी घटना की सूचना मिलने पर भागलपुर डीआईजी, नवगछिया पुलिस जिला एसपी निधि रानी, नवगछिया एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, खरीक अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा, खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर सह खरीक थानाध्यक्ष एन. एस. चौहान मौके पर पहुंचकर लगातार कैंप कर रहे हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष एन.एस. चौहान ने कहा कि ट्रक पर सवार सभी मजदूरों की लाश को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मुआवजे की मांग राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान नंदू यादव खरीक प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने इस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया है कि हादसा बिहार सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है हादसे में मारे गए प्रत्येक मजदूर को 4 लाख रुपये और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें