नवगछिया - बिहपुर में पप्पू पंडित के हत्या में आरोपी जितेंद्र का रंगदारी मांगने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल ऑडियो में जितेंद्र इस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी से दस लाख की रंगदारी की मांग की है. देर शाम सात बजे बाद वायरल हुआ यह आडियो देखते ही देखते महज दो घंटे में हर किसी के मोबाइल पर था. वीडियो में कथित रूप से जितेंद्र पूरी तरह से नाटकीय अंदाज में बोल रहा है. व्हाट्सएप के पर्सनल मैसेज के जरिये यह आडियो इतना वायरल है. किसी ने इसे ग्रुप तक में डालने की जहमत नहीं कि है. बिहपुर में किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की मामूली बात पर हत्या करने और आज फिर ऑडियो जारी होने से लोग दहशत में है. बात यह भी सामने आ रही है कि जितेंद्र नाम से बिहपुर में कुछ और लोहों से रंगदारी मांगी है. कुछ डर के मारे जुबान नहीं खोल रहे हैं तो कुछ जितेंद्र से खुद ही निपट लेने का भी मन बना रहे हैं. प्रस्तुत है बात चीत के प्रमुख अंश
डॉक्टर - हेलो
जितेंद्र - जी प्रणाम डॉक्टर साहब, चिन्हलियै
डॉक्टर - आवाज त लगे छैन, जानल पहचानल
जितेंद्र - जी नय नय नय जानी रहल छियै, बाबा जितेंद्र बोली रहलो छियै, मड़वा से, पिता के नाम - स्व नरेश प्रसाद राय, घर - मड़वा, थाना - बिहपुर, जिला - भागलपुर। जिनका नाम है बाबा जितेंद्र, जिसने आदेश का पालन नहीं किया उसने हश्र देख लिया. पप्पू पंडित को प्रसाद पर बुलाये थे. उस मा......... मेरा प्रसाद खाने नहीं आया. इसलिये उसका वही हश्र हुआ. अगर आपको मेरे साथ जीना है तो दश लाख रुपया कल, विकास फाइटर के घर के नीचे जो बैंक है, उस बैंक अकाउंट में दस लाख रुपया लगा दीजिये, नहीं लगाइएगा तो परिवार बाल बच्चा सबको तबाह कर देंगे. मारे ब्लास्ट से उड़ा देंगे. आगर आदेश का पालन करिएगा तो जीवन भर बाबा जितेंद्र आपके साथ रहेगा. कहीं कोई दिक्कत होगा तो बाबा जितेंद्र पूरा करेगा, आदेश का पालन करना सर्वमान्य है. जय भोलेनाथ।
कहते हैं चिकित्सक
पहले भी उनसे रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. एक बार फिर फोन से रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने पहली बार रंगदारी मांगे जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बार उन्होंने पुलिस के सभी पदाधिकारियों को मोबाइल से सूचना दे दी है. लिखित नहीं दिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें