कुल पाठक

मंगलवार, 19 मई 2020

नवगछिया:किसी भी सूरत में अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, ई शैलेन्द्र ने कहा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये किसी भी हद तक जाऊंगा GS NEWS


नवगछिया - किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की हत्या पर भाजपा नेता शोक प्रकट करते हुए कहा है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं. ई शैलेन्द्र ने पूरे मामले से उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी को अवगत कराया है. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि श्री मोदी ने कहा है हर हालत अपराधी पर कड़ी कार्रवाई होगी.अपराधी किसी भी हालत में नहीं बख्से जाएंगे. अपराधी या तो सरेंडर करें या क्षेत्र छोड़े. एक ईमानदारी से अपना व्यवसाय करने वाले को अपराधी ने हत्या किया है और दूसरे व्यवसायी को डराने का प्रयास किया है. अपराधी को पुलिस का खौफ नहीं रहने के कारण घटना हो रही है. पुलिस प्रसाशन से विनम्र आग्रह है आप जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ें नहीं तो मैं कानून का ध्यान रखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने के लिये किसी भी हद तक जा सकता हूं. श्री शैलेन्द्र ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें