ढोलबज्जा: आदर्श उवि कदवा में, हरियाणा से आ कर रह रहे करीब 60 प्रवासी मजदूर तीन दिनों से स्कूल के बरामदे पर दिन-रात काटने को मजबूर हैं. वहीं अब तक लाइट की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है. ना हीं रूम के साफ-सफाई की जा सकी है. स्कूल के सीढ़ी पर कचरे के साथ पान गुटखा खाकर थूका हुआ है तो, वहीं रूम के अंदर इंसानों के मल-मूत्र से चारों तरफ गंदगी फैले हुए हैं. वहां रह रहे प्रवासियों ने बताया कि- यहां तीन शौचालय में सिर्फ एक शौचालय चालू है. वह भी गंदगी से भरा हुआ है. उसमें शौच के लिए जाते हैं तो बदबू से दम घुटने लगती है. सुबह नाश्ते के बाद 1:00 बजे व 8:00 बजे रात को दोनों वक्त चावल' दाल व सब्जी भोजन के रूप में दिया जाता है. वह भी गीले चावल के साथ बेस्वाद सब्जी व दाल मिलता है. बार-बार बोलने पर सिर्फ स्कूल परिसर में चापाकल तक ही बिजली लगाई गई है. सभी प्रवासी मजदूरों ने नवगछिया बीडीओ व वहां के जनप्रतिनिधियों से सही व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- सफाई कर्मी को रूम की सफाई करने कहा गया है. जो अपने किसी आवश्यक काम को लेकर नहीं आ पाए. बुधवार को हर जगहों की साफ-सफाई करवा कर सेंटर पर समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें