कुल पाठक

मंगलवार, 19 मई 2020

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना के कारण अपने-अपने पंचायतों के स्कूल में रहेंगे प्रवासी, संबंधित HM होंगे कैंप प्रभारी GS NEWS

 गोपालपुर - बडी संख्या में महानगरों से प्रवासी मजदूरों के आने के कारण प्रखंड स्तरीय क्वारंटिन कैंप को अब पंचायत के स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर संबंधित पंचायतों के प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायतों के स्कूलों में ही क्वारंटिन हेतु रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैम्प प्रभारी व शिक्षक व्यवस्था में तथा संबंधित विद्यालय की रसोईया द्वारा भोजन बनाने तथा खिलाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक - दो दिनों में दो हजार के आसपास प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है. अब तक 778 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटिन किया जा रहा है. पीएचसी गोपालपुर में मंगलवार को एक सौ से अधिक लोगों का स्क्रीनिंग कर क्वारंट्न कैम्प भेजा गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें