कुल पाठक

गुरुवार, 7 मई 2020

नवगछिया में हैदराबाद से आए 80 मजदूरों को कोरनटाइन सेंटर में किया गया शिफ्ट GS NEWS


नवगछिया : भगालपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हैदराबाद से मजदूरों को लेकर आई ट्रेन में नवगछिया अनुमंडल के कुल 80 मजदूर नवगछिया के बिहपुर, नारायणपुर, खरीक एवं नवगछिया प्रखंड के कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. भागलपुर पहुची मजदूर की पहली ट्रेन में चार बस से सभी मजदूरों को कोरनटाइन सेंटर भेजा गया है. सभी मजदूर हैदराबाद से नवगछिया पहुचे है. नवगछिया प्रखंड के कुल 21 मजदूर जो बस से नवगछिया पहुचे सभी मजदूरों को बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. नारायणपुर प्रखंड में आई बस पर प्रखंड के मोजमा , गनोल एवं रायपुर के पांच बच्चे, तीन महिला सहित कुल 23 लोग शामिल हैं. सभी लोगो को नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. खरीक प्रखंड में कुल 21 मजदूर आए है जिसे बुनियादी उच्च विद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. बिहपुर प्रखंड में आई बस में कुल 15 मजदूर बिहपुर पहुचे है. जिसे सर्वोदय विद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कि बिहपुर सर्वोदय विद्यालय में अबतक 46 मजदूर पहुच चुके हैं. बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि 15 मजदूर गुरुवार को आए हैं. जबकि 30 मजदूर पूर्व से थे. जिसमें एक मजदूर को सेंपल के लिए मदन अहल्या महिला महाविद्यालय भेज दिया गया है. जहां आईसुलेशन वार्ड में उसे रखा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें