कुल पाठक

गुरुवार, 7 मई 2020

सुखद समाचार : बभनगामा के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव GS NEWS


नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के बभनगामा गांव एवं रंगरा प्रखंड के जहाँगीरपुर वैसी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आए लोगों की जांच सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच के लिए सेंपल भेजा गया था. जिन लोगों का जांच सेंपल लिया गया था सभी को नवगछिया आईसुलेशन वार्ड में रखा गया था. गुरुवार को सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे आईसुलेशन वार्ड से रिलीज कर दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को जिन लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मालूम हो कि बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के चेन के कुल 12 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच में मरीज की पुतहू, नाती, नतनी, एक ग्रामीण चिकित्सक, एक दवा विक्रेता सहित सर्वे करने वाले तीन सदस्य शामिल थे. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. जहांगीरपुर पंचायत के मरीज के चेन के सभी नो लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मालूम हो कि सोमवार को 26 एवं मंगलवार को दस लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि बुधवार को 21 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें