लॉक डाउन में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो और किताबों के कारण बच्चे पढ़ने में दिक्कत ना हो को ध्यान में रखतें हुए ABVP नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार 10 दिनों से छात्रों को किताबो की फ्री में होम डिलीवरी कर रहे है। इस बाबत अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिस किसी भी छात्र एवं छात्राओं को किताब की आवश्यकता हो जो इस लॉक डाउन में उनके इलाके में किताब की दुकान ना खुलने के वजह से नहीं मिल पा रही है उन सभी को abvp नवगछिया के कार्यकर्ता लगातार पिछले 10 दिनों से उनके घरों तक किताब पहुंचा रहे है। अभी तक काढ़ागोला, कुर्सेला, रंगरा, कटारिया, चौसा, ढोलबज्जा, कदवा, भिट्ठा, लक्ष्मीपुर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक किताब पहुंचाया जा चुका है ।
वहीं ABVP के सुजीत सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक 200 लोगों तक किताब पहुंचाया जा चुका है। लगातार छात्र एवं छात्राओं के द्वारा किताबों कि मांग की जा रही हैं। ABVP नवगछिया के सभी कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए है।
कॉलेज अध्यक्ष अविश कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में हर किसी के लिए ये संभव नहीं है कि वो किताब दुकानों तक जा सके बहुत सारे ऐसे जगह है जहां कंटेंटमेंट जॉन भी है खासकर वहां के छात्रों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ABVP नवगछिया के कार्यकर्ता की कोशिश है जो भी छात्र किताबों कि मांग करे उन तक किताब की डिलीवरी कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें