नवगछिया के रंगरा न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर अचानक ही जमकर हंगामा के बाद आपस में ही दो पक्षों के बीच जमकर लाठी चलनें लगी वहीं घटना में कई मजदूर गंभीर रुप से घायल हुए है जिसका इलाज रंगरा पीएचसी में करवाया जा रहा हैं ।
बताया जा रहा है कि किसी मामूली विवाद को लेकर क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती मजदूरों के दो गुटों के बीच पहले झड़प हुई उसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे। तकरीबन आधे घंटे तक दोनो ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई मजदूर घायल हुए है। इधर घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला।
वहीं घायलों को रंगरा पीएचसी में इलाज कर पुनः वापस कोरनटाईन सेंटर भेज दिया गया है।
रंगरा से समर्थ झा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें