पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को देखते हुए पंचायत और ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन सेंेटर की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए। आने वाले लोगों को कठिनाई नहीं हो। इसकी मॉनिटरिंग में शिक्षक, किसान सलाहकार, चौकीदार, पंच और वार्ड सदस्यों का सहयोग लें।
मुख्यमंत्री, शनिवार को कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के साथ एईएस और जेई से बचाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा-अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी पैदल या ट्रकों से आवाजाही नहीं करें। मुख्य सचिव दीपक कुमार को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों विशेषकर बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सभी बाजारों में सैनिटाइजेशन हो। सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। हम एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हैं।
मुख्यमंत्री के अन्य निर्देश
एईएस और जेई को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। जागरूकता के साथ टीकाकरण में तेजी लाएं।
शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लासेज की मॉनिटरिंग की जाए। छात्रों के हित में निर्णय लें।
माॅनसून का समय निकट आ रहा है। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें