राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर के बलाहा में छात्र जदयू नारायणपुर प्रखंड इकाई के तत्वावधान में प्रदेश सचिव अजय रविदास के नेतृत्व में रौशन को छात्र जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष बनने व रौशन द्वारा 29 मार्च को प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 हजार दान करने के लिए रौशन सहित उसके परिवार को सम्मानित किया गया। पर पूनम सिंह,भवानीपुर पंसस रमेश कुमार ,दीपक,कुंदन, मनीष,आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें