कुल पाठक

शुक्रवार, 1 मई 2020

बिहार में मरीजों ने कोरोना से जीती जंग GS NEWS

बिहार में 9 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, राज्य में 93 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
कोरोना की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई


 बिहार के 9 और मरीजों ने कोरोनावायरस से जंग जीत ली है। दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को एनएमसीएच से छुट्टी मिल गई। सभी को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। बिहार में अब तक 93 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

शुक्रवार को जिन 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली उसमें पटना-नालंदा के तीन-तीन, मुंगेर के दो और बक्सर के एक मरीज शामिल हैं। ये सभी लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए थे।


बिहार में 466 केस, 93 स्वस्थ, तीन की मौत

बिहार में कोरोनावायरस के 466 मामले सामने आए हैं। इसमें 93 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक इस बीमारी से तीन लोगों की जान गई है। अभी 369 केस एक्टिव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें