कुल पाठक

मंगलवार, 19 मई 2020

नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर डीएम ने तैयारी का लिया जायजा दिए कई निर्देश GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को नवगछिया स्टेशन पर नवगछिया पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा की गई व्यवस्था का भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने एसपी निधि रानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, डीटीओ भागलपुर के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बड़ी संख्या में प्रवासी के आगमन को लेकर डीएम ने किसी प्रकार की परेशानी ने हो इसको लेकर तैयारी चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. डीएम ने स्टेशन से बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में एक स्थाई काउंटर बनाने का निर्देश एसडीओ मुकेश कुमार को दिया. इसके अलावे विभिन्न जिले के लिए जाने वाली बस के को एक तरफ कतारबद्ध तरिके से लगाने एवं सभी बसों के सामने उक्त जिले का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. लोकल प्रवासियों के लिए अलग वाहन का पार्किंग बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्थाई काउंटर की व्यवस्था होने से यात्रियों को वही से चैनलाइज किया जाएगा. जिससे यात्री निकल कर सीधे अपने अपने जिले की बस में जाकर बैठ सके और बस पर निर्धारित लोग पूरी होने पर तत्काल प्रस्थान कर सके. उक्त काउंटर से ही यात्रियों को प्रशासन मिलने वाली जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती है वहीं से उपलब्ध कराई जाएगी. नवगछिया एसडीओ मुकेश  कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन पर यात्रियों को किस टार स्क्रिनिंग को जाएगी. मेडिकल टीम के काउंटर व अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें