नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने भाजपा नवगछिया जिला प्रभारी अभय वर्म्मन से विचारोपरांत नवगछिया संगठन जिला के मंडल प्रभारीयों की घोषणा की है. जिलामंत्री अरविंद चौधरी को नारायनपुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव को बिहपुर, जिला उवाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास को खरीक, जिला मंत्री मुकेश राणा को इस्माइलपुर, जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह को नवगछिया ग्रामीण, जिला उवाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को रंगरा, जिला मंत्री विरेंद्र दास को गोपालपुर, पूनम चौरसिया को नवगछिया नगर का प्रभारी बनाया गया है. जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल प्रभारियों को प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर पर आईटी सेल का एक संयोजक एवं प्रत्येक बुथ (मतदान केंद्र) पर सप्त ऋषि का गठन में मंडल अध्यक्षों को सहयोग करते हुए संगठन के दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें