कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

नवगछिया के रंगरा  में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रशासन आया हरकत में आईसोलेशन के लिए भेजा गया मायागंज अस्पताल GS NEWS



नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव  में एक 56 वर्षीय व्यक्ति  कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण  प्रभावित युवक पिछले आठ मई को महाराष्ट्र  से अपने छः  साथीयों  के साथ ट्रेन से यहाँ तक आया था । उसी दिन रंगरा  अस्पताल में  उसकी जांच की गई थी जांच के बाद  उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे । इसके बाद सभी छ: लोगों को  जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था । जांच सैंपल लेने के बाद।सभी को  पुनः रंगरा स्थित बनाए गए प्रखंड स्तरीय  कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था ।युवक की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन  के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है ।इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कोरनटाईन सेंटर के अलावे  रंगरा  गांव  के आसपास लॅकडाउन की कड़ाई बढ़ा दी गई है । वहीं बताया जा रहा है कि  संक्रमित व्यक्ति के क्वॉरेंटाइन  सेंटर स्थित कमरे में कुल 8 लोग रह रहे थे ।उस कमरे को भी सील कर दिया गया है ।बुधवार को शेष सभी सातों व्यक्ति का भी  जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा ।वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति की पत्नी प्रतिदिन उसे खाना के अलावे अन्य सामान  देने जाती थी।जिससे  उनके पत्नीके अलावे घर में रह रहे परिवार के दो अन्य बच्चों में भी संक्रमण की संभावना जताई जा रही है।  सेंटर में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिलने की सूचना के बाद कोरनटाइन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के अलावा रंगरा गांव के आसपास हड़कंप मच गया है ।लोग अपने घरों में कैद होने लगे हैं । सड़कों पर शाम होते हैं लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है  ।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें