कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

बिहपुर के बभनगामा में कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद कंटेनमेंट जॉन बनाने की तैयारी शुरू, गांव में दहशत का माहौल, वृद्ध महिला की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री GS NEWS


नवगछिया - बिहपुर प्रखंड के बभनगामा में की 60 वर्षीय वृद्ध महिला के कोरोना पोजेटिव होने की पुष्टि के बाद बभनगामा बाजार को देर शाम ही बिहपुर पुलिस द्वारा सील किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.  बाजार की सड़कों पर बांस बल्ला लगाया जा रहा है. देर शाम महिला को एम्बुलेंस से मायागंज अस्पताल ले जाया गया. इधर बभनगामा में वृद्ध  महिला के कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने से लोग संध्या समय एकाएक अपने अपने अपने घरों बंद हो गए हैं. गांव में दहशत का माहौल है. वृद्ध महिला की नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री, सर्वे के दौरान पाए गए थे लक्षण कोरोना पोजेटिव वृद्ध महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. आस पास के लोगो का कहना है कि महिला गांव में ही रहती थी. महिला का पुत्र विदेश में है महिला घर पर ही अपनी पुतहु सहित बाल बच्चों के साथ रहती है. कुछ दिनों पूर्व वह घर के आंगन में गिर गई थी जिससे उसके कमर में दर्द था. स्वास्थ्य टीम के द्वारा सर्वे के दौरान महिला के लक्षण को देख कर संदिग्ध के रूप में पहचान की गई थी. पहचान के बाद महिला को सेंपल कराने के लिए दो दिन एम्बुलेंस आई लेकिन महिला नहीं गई. इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के दबाव के बाद उसे सेंपल के लिए ले जाया गया. जहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सेंपल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट पोजेटिव आई. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला से जुड़े चयन का पता लगाने में जुट गई है एवं उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही बताया जाता है कि महिला 2 दिन पूर्व  बभनगामा बाजार में भी खरीदारी करने के लिए विभिन्न दुकानों पर गई हुई थी. महिला के बाजार में गतिविधि को देखते हुए गांव के लोग महामारी के फैलाव की संभावना  से चिंतित हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें