कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

बिहार ताइक्वांडो कोच सेमिनार का समापन हो चुका है GS NEWS


नवगछिया - बिहार राज्य ताइक्वांडो कोच सेमीनार का समापन रविवार को हो गया. 18 अप्रैल से आयोजित सेमिनार ऑन लाइन किया गया. सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक पटना के मनीष चन्द्र राय (एन आई एस, कोच) थे. इस सेमिनार में बिहार के लगभग सभी जिले के प्रशिक्षको ने भाग लिया. इस सेमिनार में भागलपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह कोच घनश्याम ने भाग लिया. जिले के मुख्य प्रशिक्षक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कोच सेमिनार में खिलाड़ियों को आधुनिक रुप से प्रशिक्षण देने के तरीके को बताया गया ताकि खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके. खिलाड़ियों का शाररिक फिटनेस कैसे अच्छा हो इसके लिए संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. ताइक्वांडो खेल की विशेष प्रशिक्षण के लिए शर्किट ट्रेनिंग, पलोमेट्रिक ट्रेनिंग तकनीक की जानकारी दी गई. जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें