नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद जहां नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाके को लोग सदमे में थे। लेकिन रविवार को जांच में भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। यह खबर भागलपुर एवं नवगछिया के लिए सुखद खबर है। मालूम हो कि भगालपुर के स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद पहले दिन 44 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई थी। वहीं शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी सहित दोनों पोजेटिव पाए गए मरीज के परिजन व अन्य सहित कुल 54 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को सभी 54 में 25 लोगो की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। निगेटिव आए रिपोर्ट में भागलपुर से आने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं नवगछिया के स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के सदस्यों सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अबतक भेजे गए सेंपल में कुल 87 लोगों की रिपोर्ट नहीं आयी है। मालूम हो की दोनो स्वास्थ्य कर्मी इस कोरोना महामारी के दौरान नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा बनाए गए कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। वहीं दोनों स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। इधर रविवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर में रविवार को 13 लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसमे बिहपुर के 11, गोपालपुर के एक एवं नवगछिया प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें