कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

नवगछिया : रेल मंत्री को आवेदन देकर मक्के की रैक लगवाने की किया मांग GS NEWS


 ढोलबज्जा: राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मक्के धुलाई के लिए रैक लगवाने की मांग करते हुए लघु जल-संसाधन सह विधि विभाग मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को ईमेल के माध्यम से आवेदन दिया है. आवेदन में श्री यादव ने कहा है कि- बिहार के विभिन्न जिले मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं सुपौल समेत अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती हुई है. मक्के की इस तैयार फसल की धुलाई के लिए मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया कटिहार, कुर्सेला, नवगछिया व अररिया के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे रैक लगवाया जाए. ताकि वहां के किसानों को उनके फसलों का सही लाभ मिल सके.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें