कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

ढोलबज्जा में माले ने मनाया काला व धिक्कार दिवस मना किया विरोध प्रदर्शन. काला झंडा फहरा सर पर बांधी पट्टी GS NEWS


ढोलबज्जा: औरंगाबाद में ट्रेन द्वारा रौंदे गए मजदूरों व विशाखापट्टनम गैस रिसाव से हुई मौत को हादसा नहीं हत्या बताते हुए माले के राज्य कमेटी सदस्य पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने गंगानगर कदवा में राष्ट्रव्यापी काला व धिक्कार दिवस मनाया. जहां सभी ने काला झंडा फहराते हुए अपने अपने सर पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पंकज कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित कर कहा कि- सरकार कोरोना के बहाने गरीब मजदूरों को मौत के मुहाने झोंक रही है. मजदूरों को सुरक्षित व नि:शुल्क घर वापस लाने के बदले उनसे पैसा लिया जा रहा है. लोग अभी भी सुविधा के अभाव में पैदल हीं घर आ रहे हैं. सभी मजदूरों को राशन के साथ दस-दस रुपए दिया जाए. उधर औरंगाबाद ट्रेन हादसा व मसौढ़ी गैस रिसाव से हुई मौत में पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. मौके पर  प्रमोद मंडल, रवि मिश्रा, ईश्वर मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, राधे रजक, निरंजन भारती व मुन्ना जायसवाल के साथ अन्य माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें