ढोलबज्जा: दिल्ली से कदवा आए करीब 60 प्रवासी मजदूरों का हेल्थ चेकअप के बाद उस सभी को भेजे गए प्रखंड स्तरीय विभिन्न क्वरेंटिन सेंटरों में जगह नहीं मिलने पर वापस गांव के मवि भरोसा सिंह टोला कदवा वापस लौट आए हैं. शनिवार को गांव के स्कूलों में वापस लौट आए प्रवासियों और ग्रामीणों के बीच झगड़ा भी हुई तो कुछ बुद्धिजीवियों ने मामला को शांत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि- जब प्रखंड स्तरीय क्वारेंटिन सेंटरों में जगह नहीं है तो इन सभी प्रवासियों को चिकित्सकों द्वारा वैसे सेंटरों पर क्यों भेजा जाता है. लोग दो दिनों से कदुआ, पकड़ा व बीएलएस कॉलेज भटक-भटक कर मजबूरन गांव के स्कूलों में आकर रहने को मजबूर हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर व कासिमपुर कदवा के करीब 270 लोगों में दिल्ली से अभी 60 लोग हीं आए हैं. सोमवार को 50 प्रवासी मजदूर फिर आ रहे हैं. प्रखंड पदाधिकारी इन सभी को ठहरने का इंतजाम नहीं करते हैं तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. वहीं उक्त बातों को लेकर नवगछिया बीडीओ से बात करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई. खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने बताया- शनिवार को प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में बीडीओ के द्वारा बताया गया है जो लोग दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से आ रहे हैं उसे प्रखंड व यूपी, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ व तामिलनाडु समेत अन्य राज्यों से आएंगे उसे पंचायत के क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जायेगा. अभी जिसकी तैयारी चल रही है. वहीं रविवार को कदवा के दोनों हाईस्कूलों में ठहरने के लिए कुछ प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें