नवगछिया पुलिस ने रविवार को की दोपहर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास छापेमारी करते हुए हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मीलटोला नवगछिया, स्थायी निवासी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम के निवासी कन्हैया कुमार एवं पश्चिमी चंपारण थाना बसबारिया के पूर्वी लगनाहा निवासी वर्तमान पता नवगछिया नयाटोला निवासी रविंद्र कुमार चौधरी शामिल है। दोनो अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया है।नवगछिया एसपी निधि रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि दो अपराधी एनएच 31 पर हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह के नेतृत्व में सअनि रवि कुमार एवं रंजन गुप्ता के द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एनएच 31 के किनारे हौंडा शोरूम के पास से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि कन्हैया कुमार हत्याकांड मामले में नामजद अभियुक्त भी है। 30 मार्च को नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हुए नयाटोला के युवक गुलशन कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा था। जबकि रविंद्र चौधरी वर्ष 2019 में बोलोरो लूट कांड झंडापुर में संलिप्त था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें