कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

नारायणपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सीओ व चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा व्यवस्था GS NEWS

 नारायणपुर -  प्रखंड के कोरंन्टाइन सेंटर में बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदुर एवं छात्र के लिये नारायणपुर में दो कोरनटाइंन सेंटर बनाया गया है.आश्य् की जानकारी देते ही सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि पीटीईसी नगरपारा में 574 और जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा में रविवार को 200 बेड लगाया गया है. दोनों जगहों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रोशनी और भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है.इससे अधिक संख्या होती है तो उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में भी बाहर से आए मजदूर,छात्र के लिए  कोरनटाइंन सेंटर बनाया जाएगा. जहॉ पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है.जिसको लेकर सीओ रामजपी पासवान,पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने निरिक्षण किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें