कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन हरकत में, आईसोलेशन के लिए भेजे गए मायागंज अस्पताल GS NEWS


नवगछिया - रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीर पुर बैसी में एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. इस बारे में रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि संक्रमण  प्रभावित युवक पिछले एक मई को चंडीगढ़ स्थित मोहाली से अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से चलकर यहाँ तक आया था. उसी दिन अस्पताल में मेरे द्वारा खुद उसकी जांच की गई थी. उसमें कोरोना संक्रमण के संभावित लक्षण पाए गए थे. इसके बाद जांच के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा गया था. जांच सैंपल लेने के बाद उसे पुनः नवगछीया के मदन अहिल्या महाविद्यालय स्थित कोरनटाईन सेंटर में रखा गया था. युवक की जांच  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तुरंत स्थानीय प्रशासन  के अलावे स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसे कोरनटाईन सेंटर से उठाकर आईसोलेशन के लिए  मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा युवक के गांव जहाँगीर पुर के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में कंन्टेनमेंट जोन बनाने एवं सील करने की तैयारी की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें