गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पचगछिया स्थित कोरंटिन केन्द्र में बडी संख्या में पचगछिया के ही प्रवासी मजदूरों को कोरंटाइन हेतु केन्द्र पर रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में स्थानीय होने के कारण अधिकांश प्रवासी मजदूर अपने - अपने घरों में चले जाते हैं. जिस कारण पूरे गाँव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें कि वैश्विक महामारी करोना के चपेट में आने की संभावना के कारण ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया. फलस्वरूप ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा. पंचायत के मुखिया मंगल मंडल ने इसकी जानकारी गोपालपुर बीडीओ व थानाध्यक्ष को फोन पर दिया. एएसआई सत्येन्द्र सिंह दल -बल के साथ उक्त क्वारंटिन केन्द्र पर पहुँचे और प्रवासी मजदूरों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि शिकायत के आलोक में ततकाल पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें