कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

नारायणपुर के पीएनबी नगरपारा में तैनात चौकीदार के साथ धक्का-मुक्की मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया के भाई को भेजा जेल GS NEWS

 नारायणपुर - पंजाब नेशनल बैंक नगड़पारा में डयूटी पर तैनात चौकीदार हीरा पासवान के साथ सोमवार को नगड़पारा दक्षिण पंचायत के पुर्व मुखिया अरुण पासवान के भाई मुन्ना पासवान के द्वारा गालीगलौज हाथापाई मामले में सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि हसीन अहमद खान पुलिस बल के साथ बैंक पहुंच सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व मामले की छानबीन कर हिरासत में लेकर मामले में दोनो से पुछताछ की.चौकीदार हीरा पासवान ने सोशल डिस्टैंस को देखते हुए मुन्ना को बाहर रहकर एक एक कर कार्य कर प्रवेश करने को कहा इसी बात पर बैंक से बाहर निकलकर बैंक के सामने ही उलझ गया और दोनों में गाली गलौज से हाथापाई तक पहुंच गया.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चौकीदार हीरा पासवान के बयान पर गिरफ्तार  मुन्ना के विरुद्ध गाली गलौज सरकारी काम में बाधा डालने,जान मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को स्वास्थ्य जॉच कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें