ढोलबज्जा: युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने
बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटिन सेंटरों में रखने में कर रहे लापरवाही की गंभीर आरोप नवगछिया बीडीओ पर लगाते हुए मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट किया है. ट्वीट में सोनू जायसवाल ने कहा है कि- नवगछिया बीडीओ बाहर से आए श्रमिकों को क्वारेंटिन सेंटर में रखने में लापरवाही कर रहे हैं. दो दिनों से बीडीओ को फोन किया जा रहा है लेकिन उन्होंने किसी का फोन उठाना मुनासिफ नहीं समझा. कदवा में सैकड़ों प्रवासी आ कर बिना हेल्थ चेकअप व क्वारेंटाइन सेंटर के हीं गांव घरों घूम रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है. जिस तरह कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है, कहीं यहां का भी स्थिति भयावह ना हो जाय. यदि नवगछिया बीडीओ की यही लापरवाही रही तो युवा जदयू नवगछिया के सभी कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ चरणवद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मामले में बीडीओ ने बताया कि उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से जो भी प्रवासी आ रहे हैं उसके लिए अभी भी पकरा के क्वारेंटिन सेंटर में जगह है, भेज दिया जाय. वहीं यूपी, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, तामिलनाडु व अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए हर पंचायत सेंटर में रहने के लिए जगह है, जहां लोग आकर रह सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें