रंगरा के मॉडल प्रखंड भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जब से यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है तब से हरदिन कोई ना कोई मुद्दा लेकर प्रवासी मजदूरों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है. प्रशासन भी रोज रोज के इस हंगामे से अजीज आ चुके है. प्रशासन अब हंगामा करने वाले लोगों को चिन्हित कर कारवाई के मूड में है. स्थानीय प्रशासन पर असुविधा को लेकर आरोप लगते रहे हैं. सोमवार को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे दर्जनों लोगों ने बताया कि जब रसोइया द्वारा खाना परोसा जा रहा था तभी थाली में दिए गए आलू और सोयाबीन की सब्जी में छोटे छोटे कीडे दिखाई दिया. गुस्से में आकर लोगों ने खाना भरी थाली को फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना की शिकायत प्रवासी मजदूरों ने तुरंत ही अपने अपने मोबाइल से स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही रंगरा ओपीध्यक्ष राजेश कुमार राम अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और उसके बाद मामला शांत हुआ.
रसोइया ने कहा
इस संबंध में खाना बनाने वाले रसोइया ने बताया कि सब्जी में पिल्लू निकलने का आरोप निराधार है. क्योंकि आलू और सोयाबीन की सब्जी दी जाती है. हो सकता है किसी एक थाली में किडा निकला हो. हालांकि रसोइया के द्वारा किचन में रखे सब्जी को दिखाया गया. परंतु उसमें एक भी कीड़ा नहीं दिखा. कैम्प प्रभारी ने बताया कि लोगों ने शिकायत की है उसका समाधान किया जाएगा. आज से सोयाबीन नहीं दिया जाएगा बल्कि इसके जगह पर परवल और अन्य कोई हरी सब्जी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 600 से अधिक लोग रह रहे हैं इतने लोगों का खाना पकाने में एवं समान आपूर्ति करने में थोड़ी कठिनाई होती है. एक तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई भी लोग खाना पकाने को तैयार नहीं है. बड़ी मुश्किल से लोगों को तैयार कर खाना बना कर खिलाया जा रहा है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में रंगरा अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने कहा कि कोरनटाईन सेंटर में कुछ लोग प्रशासन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. सब्जी में पिल्लू निकलने की सूचना मिली थी लेकिन जब तक में हम लोग वहां पहुंचे किसी भी थाली में पिल्लू नहीं था. सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. अब हंगामा करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बेबजह कोरनटाईन सेंटर में हंगामा एवं वलवा करने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी. लोगों से कहा गया है कि किसी भी तरह की शिकायत शांतिपूर्वक सिधे मुझसे करें. सभी समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा. आगे से आलू सोयाबीन की सब्जी नहीं दी जाएगी. सब्जी को बदलने के लिए कैम्प प्रभारी को निर्देश दिया गया है. सोयाबीन की जगह हरी सब्जी दी जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें