कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

गोपालपुर के अभिया पचगछिया पंचायत के मुखिया व उसके सहयोगियों के साथ पुलिस के समक्ष किया मारपीट GS NEWS

 गोपालपुर - अभिया -पचगछिया पंचायत के मुखिया मंगल मंडल को पत्नी के साथ मारपीट करने से मना करने पर आरोपित व उसके सहयोगियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर घायल कर दिया. घायल मुखिया व उसके सहयोगियों को ग्रामीणों द्वारा देर रात पीएचसी इलाज हेतु लाया गया. इलाज के दौरान पीएचसी गोपालपुर में घायल मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि मदन ठाकुर की पत्नी सुबह मेरे घर पर आकर पति मदन ठाकुर द्वारा मारपीट करने की शिकायत कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मुखिया मंगल मंडल ने बताया कि सुबह मैं सरपंच व उपमुखिया व वार्डसदस्य के साथ आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचा. आरोपित द्वारा हमलोगों के समक्ष भी मारपीट किया जाने लगा. मना करने पर भी मारपीट किये जाने पर गोपालपुर थानाध्यक्ष को मोबाइल से मामले की जानकारी दी. शाम को गश्ती में गये जमादार के साथ हमलोग आरोपित मदन ठाकुर के घर पर पहुँचे. मगर पुलिस की मौजूदगी में मारपीट कर मुखिया मंगल मंडल, मुखिया पुत्र राजेश मंडल,विनोद मंडल व फुलो मंडल घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित मदन ठाकुर व उसके भाई कमल ठाकुर को ततकाल हिरासत में ले लिया. गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पति -पत्नी के विवाद में पंचायत के दौरान मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों पर जानलेवा हमला किया गया है.दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है.

1 टिप्पणी: