कुल पाठक

सोमवार, 4 मई 2020

नवगछिया के रंगरा में कोरनटाइन सेंटर हटाने को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा डीएम को भेजा हस्ताक्षर युक्त आवेदन GS NEWS


प्रखंड स्थित  कस्तूरबा विद्यालय को प्रखंड स्तरीय कोरनटाईन  सेंटर बनाया गया है. कस्तूरबा विद्यालय में कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने के बाद रंगरा के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कस्तूरबा विद्यालय को कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने के लेकर सैकड़ों  ग्रामीण वहां पहुंच गए और जमकर हंगामा  किया. ग्रामीणों का कहना था कि   गांवके बीच में कोरनटाईन  सेंटर बनाए जाने से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इससे आसपास के लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इसलिए सेंटर को यहां से हटाकर  कर हटाकर गांव से बाहर अन्यत्र किसी विद्यालय  में  बनाया जाए. इसको लेकर रंगरा के  सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन रंगरा सीओ को दिया है. हंगामा की सूचना पर रंगरा सीओ  जितेंद्र कुमार राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ रंगरा स्थित कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
कहते हैं सीओ
इस बाबत पूछे जाने पर रंगरा सीओ जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि डीएम के आदेश अनुसार प्रखंड स्तर पर किसी विद्यालय में ही सेंटर बनाया जाना है. सेंटर को यहां से हटाना संभव नहीं है. इसके लिए डीएम से आदेश लेना होगा. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें