नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत में महिला के कोरोना पोजेटिव की पुष्टि होने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए संक्रमण स्थल को केंद्र मानकर उनके 3 किलोमीटर की परिधि को नवगछिया एसडीओ ने कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया है. कंटेंटमेंट जॉन घोषित जॉन समाप्त होने के बाद अगले 7 किलोमीटर की परिधि को बुफर जॉन घोषित किया है. वहीं एसडीओ ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कुल 28 व्यक्तियों को चिन्हित किया है जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जानी है. इसको लेकर एसडीओ मुकेश कुमार ने बिहपुर पीएचसी प्रभारी को जांच प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया. कंटेंटमेंट जॉन में पढ़ने वाले आवासों के सर्वे के लिए एसडीओ ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. नवगछिया एसडीओ ने बताया कि बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के लिए तीन चिकित्सकों के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. एक दल में डॉ पंकज कुमार, दूसरे दलमें डॉ औरंगजेब अंसारी एवं तीसरे दल में डॉ अकबर अली को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसडीओ ने कहा कि रैपिड रिस्पांस टीम के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी एक गैर स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी के रूप में आशा आंगनवाड़ी सेविका आंगनवाड़ी सहायिका इत्यादि की प्रतिनियुक्ति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिहपुर करेंगे. जबकि गैर स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति वीडियो बिहपुर के द्वारा किए जाएंगे वहीं एसडीओ ने भवन ग्रामा पंचायत को लगातार सैनिटाइज करने का निर्देश बिहपुर वीडियो को दिया है.दो स्थानों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त बभनगामा पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बभनगामा पंचायत के काजी टोला वार्ड नंबर 6 को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके अलावा दो स्थानों पर सील करते हुए पुलिस वालों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बभनगामा के काजीटोला एवं शर्मा टोला के पास पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीओ ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अनुमंडल कार्यालय नवगछिया से निर्गत पास को छोड़कर शेष वाहन एवं पैदल चलने वाले व्यक्तियों को वापस करते हुए घर में रहने का सलाह दिया जाएगा. किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें