नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा वार्ड नंबर एक निवासी राजा राम कुमार यादव, नयाटोला निवासी विकास कुमार मंडल मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. घटना के संदर्भ में उन्होंने नवगछिया थाना में प्राथिमिकी के लिए आवेदन दिया है. विकास कुमार ने बताया कि नयाटोला के गोविंद कुमार, मन्नू, पंकज कुमार, अमित मिश्रा कोरेक्स को लेकर नारायणपुर में डिलीवरी करने के लिए कह रहा जा रहा था. जिसपर हम लोग ने इनकार कर दिया. इंकार करने पर उनलोगों ने थ्रीनट सटा दिया. इस दौरान उन लोगों ने टेबल के पौवे से सर फोड़ दिया. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें