कुल पाठक

सोमवार, 18 मई 2020

नवगछिया के खरीक क्वारेंटाइन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोज आ रहें प्रवासी मजदूर GS NEWS

क्वारन्टीन सेंटर में जगह नहीं ढाई सौ की संख्या में रोजाना आ रहे प्रवासी मजदूर खरीक प्रतिनिधि खरीक केक वारंट इन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना औसतन 250 से अधिक प्रवासी मजदूर खरीक केक वारंटी सेंटर में भर्ती हो रहे हैं नतीजतन अब का रैंकिंग सेंटर में मजदूरों को रखने के लिए जगह नहीं बचा है. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन द्वारा खरीक प्रखंड के 13 पंचायत के सभी मध्य विद्यालयों को वारंटिंग सेंटर घोषित कर दिया गया है. अचानक वारंटिंग सेंटर घोषित किए जाने से नए बनाए गए पेंटिंग सेंटर मध्य विद्यालयों में व्यवस्था नहीं बन पाई है. लेकिन प्रवासी मजदूरों का ज्यादा संख्या में लगातार आने का सिलसिला जारी है नहीं बनाए गए वारंटिंग सेंटर में  खाने-पीने और रखरखाव की कोई व्यवस्था नहीं रहने से प्रवासी मजदूर इधर-उधर भटक रहे हैं.चोरहर में करंट इन सेंटर से बाहर घूम रहे प्रवासी मजदूर चोरहर के ग्रामीणों ने बताया कि चोरहर में भेजे गए वारंटिंग सेंटर में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूर वारंटिंग सेंटर के बाहर यत्र तत्र घूम रहे हैं. पांच-छह मजदूर वारंटिंग सेंटर से बाहर चले गए हैं. वारंटिंग सेंटर से बाहर घूम रहे मजदूरों की खोजबीन की जा रही है.उच्च विद्यालय खरीक के एक मजदूर की हालत बिगड़ी भेजा मायागंज खरीक उच्च विद्यालय वारंटिंग सेंटर में सोमवार को एक मजदूर की अचानक हालत बिगड़ जाने से जांच के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची मजदूर के बाहर नहीं निकलने पर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए मजदूर को मायागंज अस्पताल भेज दिया है.क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी खरीक पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि खरीक में बस और ट्रेन से अमूमन 200 से 250 की संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं पेंटिंग सेंटरों पर मजदूरों को भेजा जा रहा है प्रवासी मजदूरों के आने का यह सिलसिला लगातार जारी रहा तो कुछ ही दिनों में वारंटिंग सेंटर भर जाएंगे.अतिरिक्त बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के कारण टीम के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी. चोरहर वारंटिंग में सोमवार को 25 मजदूरों को भेजा गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें